
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: मालदीव छुट्टियां मनाने के लिहाज से दुनिया की कुछ एक सबसे खूबसूरत जगहों में से हैं। मालदीव के समुद्र तट दुनिया भर के अन्य बीच साइड हॉलीडे डेस्टीनेशंस के मुकाबले कहीं ज्यादा साफ हैं।
साथ ही यहां के रिजॉर्ट्स जैसा कंफर्ट और सुकून भी आपको कहीं और नहीं मिलेगा। साथ ही आप अपनी खूबसूरती से दिल जीतने लेने वाले मालदीव्स में समुद्री जन-जीवन का आनंद भी ले सकते हैं और अगर आपको एडवेंचर का शौक है तो आप यहां
स्कूबा डाइविंग जैसे कई अन्य वॉटर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं। तस्वीरों में करीब से देखें और जाने कि असल में कैसा है मालदीव…
कपल्स के लिए मालदीव्स एक बेस्ट हनीमून डेस्टीनेशन है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ जी भर के एनजॉय कर सकते हैं।ऐसा बेहतरीन सनसेट यहां के अलावा शायद ही आपको कहीं देखने को मिलेगा। ऐसा खूबसूरत नजारा देख आपके मन को काफी रिलेक्स और पीसफुल भी महसूस होगा।
जब भी आप मालदीव जाएं यहां की ‘Maldivian Air Taxi’ का लुत्फ उठाना कभी न भूलें। इस हवाई टैक्सी के जरिए खुले आसमान की सैर वाकई मजेदार है
मालदीव के द्वीप दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत द्वीपों में से एक है, लेकिन यहां का पानी भी दुनिया की किसी अन्य जगह के मुकाबले कहीं ज्यादा साफ है।मालदीव एडवांसमेंट के मामले में भी कहीं से पीछे नहीं है, लेकिन फिर भी इसकी नेचुरल ब्यूटी आज भी कायम है।



