उत्तराखंडराज्य

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर बस पलटी, कई यात्री घायल

ऋषिकेश : ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर शनिवार को एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद बस में बैठे यात्रियों की चीख पुकार मच गई। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं जिनका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है।

दरअसल, शनिवार को ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर भद्रकाली मंदिर के पास एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिसमें 13 लोग घायल हुए हैं। बस ऋषिकेश से लम्बगांव, टिहरी की ओर जा रही थी।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, तहसीलदार और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। बस हादसे में 3 यात्रियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से तत्काल एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। एसडीआरएफ के निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि बस बैरियर के कारण बच गई नहीं तो खाई में जा सकती थी। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button