मोदी सरकार ने घोषणाओं को संकल्प में बदला : मोहन यादव
भोपाल : भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जारी किए गए संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि मोदी सरकार ने 10 साल में घोषणाओं को संकल्प में बदलने का काम किया है। भाजपा के मीडिया सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संकल्प पत्र को लेकर विस्तार से चर्चा की।
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि आमतौर पर चुनाव से पहले घोषणा पत्र जारी किए जाते थे, परंतु मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में की गई घोषणाओं को संकल्प में बदला है। इन्हें पूरा करने का काम किया है इसलिए उन्होंने इसका नाम संकल्प पत्र रखा है। संकल्प वह होता है जिसे पूरा किया जाए। प्रधानमंत्री ने पिछले 10 साल में प्रदेश के लिए जो भी वादे किए, वह पूरे किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का जिक्र करते हुए यादव ने कहा उन्होंने गारंटी की भी गारंटी दी है। अंग्रेजी की डिक्शनरी में भी यह शब्द नहीं मिलेगा। गारंटी की गारंटी वही व्यक्ति दे सकता है जिसके अंतर्मन में इस शब्द का महत्व भी हो।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि देश में चार जातियां हैं और उनके विकास के लिए संकल्प पत्र संकल्पित है। संकल्प पत्र में आगामी पांच साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के आधार पर ही केंद्रित है। 70 साल से ऊपर के सभी वर्गों के लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ देने की बात है। यह सुझाव मध्य प्रदेश के चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से भी दिया गया था।