पौड़ी गढ़वालः उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी ने वोट डालने से पहले कंडोलिया देवता मंदिर में पूजा-अर्चना की। अनिल बलूनी ने कहा कि ”यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है और आज मतदान का दिन है… कहीं कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। मैंने अपने जीवनकाल में ऐसा नहीं देखा-” सभी लोगों ने मन बना लिया है ‘अबकी बार 400 पार।’
बता दें कि कांग्रेस ने इस सीट से अपने पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख गणेश गोदियाल को मैदान में उतारा है। भाजपा पिछले दो लगातार संसदीय चुनावों, 2014 और 2019 से यह सीट जीत रही है।