अद्धयात्म

ऐसे रखें बजरंग बली को दिल के पास, सदा दूर रहेगा दुर्भाग्य

phpThumb_generated_thumbnail (57)दस्तक टाइम्स एजेंसी/फेंगशुई के साथ ही चीनी मान्यता के अनुसार यह वर्ष फायर मंकी को समर्पित है। इसे राशि में नौवां स्थान दिया गया है। पश्चिमी राशि के अनुसार यह सिंह के समकक्ष है। इसी वजह से इसे ऊर्जा व रचनाशीलता के लिए इस्तेमाल किया जाता है। जानिए इससे जुड़े कुछ टिप्स जिनसे आप रख सकते हैं दुर्भाग्य को दूर –

आप किसी भी रूप में इसे अपने पास रख सकते हैं। जैसे लॉकेट, ब्रेसलेट या रिंग के रूप में। यदि आप ज्वैलरी में इसे इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह पीली धातु का होना चाहिए।
 इसे आप मेज पर रखे जाने वाले शोपीस के रूप में भी चुन सकते हैं। इसे अपने स्थान से बार—बार नहीं हिलाना चाहिए।
 
आप इसे दीवार पर पेंटिंग के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। याद रखें कि यह थ्री-डी के रूप में बाहर की ओर उभरता हुआ दिखेगा तो ज्यादा अच्छा होगा।
 इसे आप एक और तरह से अपने पास रख सकते हैं, जैसे फोन का बैककवर। इन दिनों ऑनलाइन वेबसाइट्स पर ये खासे हिट हैं।
 

Related Articles

Back to top button