IPL 2024 : रविंद्र जडेजा ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से लपका कैच, देखकर चौंके रुतुराज
लखनऊ : रविंद्र जडेजा को दुनिया के बेस्ट फील्डर में एक माना जाता है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में इसका नमूना एक बार फिर देखने को मिला। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैदान पर उतरे। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हार मिली लेकिन यह मुकाबला जडेजा के लिए काफी खास रहा।
रविंद्र जडेजा ने इस मैच में हवा में उड़ते हुए एक हाथ से कैच लपका। यह कैच लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का था। 18वें ओवर की पहली गेंद पर पथिराना के खिलाफ राहुल ने कट किया। पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे जडेजा ने हवा में उड़ते हुए बाएं हाथ से गेंद लपक लिया। चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को यह कैच देखकर भरोसा नहीं हुआ। उन्होंने अपने मुंह पर हाथ रख लिया।
इस मैच में रविंद्र जडेजा ने बल्ले से भी कमाल दिखाया। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने नंबर 4 पर बैटिंग के लिए भेजा। इसका फायदा उठाते हुए रविंद्र जडेजा ने फिफ्टी ठोक दी। 40 गेंदों पर उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला। मध्यक्रम में जडेजा ने ही चेन्नई की पारी को संभाला और टीम को 176 तक पहुंचने में मदद की।
कप्तान केएल राहुल (82) और क्विटन डी कॉक (54) के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स पर एक ओवर शेष रहते आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने छह विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। जवाब में लखनऊ ने 19 ओवर में दो विकेट पर 180 रन बनाकर मैच जीत लिया।