व्यापार

Happy B’day: 51 साल के हुए सचिन, कमाई में भी सुपरहिट, जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक

नई दिल्ली : भारत समेत दुनियाभर में जब भी क्रिकेट की बात होती है तो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जिक्र हो ही जाता है. आखिर उन्होंने भारतीय क्रिकेट में जो भूमिका निभाई है, उसे भुलाया नहीं जा सकता. 100 शतक जड़ने और 200 टेस्ट मैच खेलने वाले दुन‍िया के एकमात्र ख‍िलाड़ी सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है।

आज का दिन उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि सचिन 51 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपने करियर में इतने रिकॉर्ड बनाए हैं कि क्रिकेट इतिहास में उनका नाम दर्ज है. भले ही वे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन कमाई के मामले में अभी भी वह सुपरहिट हैं.

महज 16 साल की उम्र में हाथों में बल्ला पकड़ने और फिर एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था. अब वे 51 साल के हो गए हैं. क्रिकेट करियर के दौरान जहां एक ओर बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए, तो वहीं दूसरी ओर जमकर कमाई भी की. दुनिया के सबेस अमीर क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर का नाम शुमार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते साल 2023 तक सचिन तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ करीब 175 मिलियन डॉलर यानी 1436 करोड़ रुपये थी. खास बात ये है कि भले ही उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन इसके बावजूद अब भी वो विज्ञापनों व अन्य जरियों से वह करोड़ों रुपये कमा रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन बड़े-बड़े ब्रांड अभी भी उनके चेहरे पर भरोसा करते हैं और यही कारण है कि इन कंपनियों के विज्ञापनों में सचिन सबसे ज्यादा नजर आते हैं. सचिन को Boost, Unacademy, Castrol India, BMW, Luminous India, Sunfeast, MRF tires, Aviva Insurance, Pepsi, Adidas, Visa, Luminous, Sanyo, BPL, Philips, Spinny जैसी कंपनियों के विज्ञापनों में दिखाई देते हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट से वे हर साल 20-22 करोड़ रुपए कमाते हैं।

Sachin Tendulkar ब्रांड एंडोर्समेंट के साथ ही बिजनेस सेक्टर में भी धमक रखते हैं और उनका क्लोथिंग बिजनेस फेमस हैं. रिपोर्ट की मानें तो उनका ब्रांड ट्रू ब्लू अरविंद फैशन ब्रांड्स लिमिटेड के बीच एक जॉइंट वेंचर है. इसे 2016 में लॉन्च किया गया था. 2019 में ट्रू ब्‍लू को अमेरिका और इंग्‍लैंड में लॉन्‍च किया गया था. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर रेस्‍टोरेंट बिजनेस में भी सक्रिय हैं. मुंबई और बेंगलुरु में सचिन एंड तेंदुलकर्स के नाम से रेस्‍टोरेंट हैं।

सचिन तेंदुलकर की लग्जरी लाइफस्टाइल का अंदाजा उनके आलीशान घरों को देखकर भी लगाया जा सकता है. उनके पास मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में एक आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जाती है. हालांकि, इस घर को साल 2007 में उन्होंने लगभग 40 करोड़ रुपये में खरीदा था. मुंबई ही नहीं बल्कि उनके पास करोड़ों की कीमत का एक बंगला केरल में भी है. वहीं मुंबई के बांद्रा के कुर्ला कॉन्प्लेक्स में उनके पास एक लग्जरी फ्लैट भी है. वहीं कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उनके पास ब्रिटेन के लंदन मे भी खुद का घर है।

सचिन तेंदुलकर को कारों से भी बेहद लगाव है. उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक शानदार कारें मौजूद हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके कलेक्शन में एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कारें शामिल हैं. इनमें Ferrari 360 Moden, BMW i8, BMW 7 Series, 750Li M Sport, Nissan GT-R, Audi Q7, BMW M6 Gran Coupe और BMW M5 30 Jahre शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button