पंजाब

अवैध बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई दौरान हंगामा, नगर निगम की टीम का किया घेराव

लुधियाना: नगर निगम के जोन ए की बिल्डिंग ब्रांच द्वारा अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के खिलाफ जो मुहिम शुरू की गई है, उस दौरान बुधवार को बाल सिंह नगर में जमकर हंगामा हुआ। इस संबंध में नगर निगम अफसरों ने बताया कि इस बिल्डिंग के निर्माण के लिए इंडस्ट्रियल नक्शा पास करवाया गया था, लेकिन साइट पर कर्मिशयल बिल्डिंग के रूप में मार्केट बनाई जा रही है।

जिस बिल्डिंग के मालिक ने पार्किंग व हाऊस लेन के लिए जगह नही छोड़ी गई और ओवर कवरेज कर ली गई है, जिसे फीस जमा करवाकर रेगुलर किया नही किया जा सकता। जिसके मद्देनजर बिल्डिंग के मालिक को कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन साइट पर काम बंद नही किया गया। जिसे लेकर आला अफसरों की मंजूरी से साइट पर अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई।

लेकिन बिल्डिंग मालिक ने बडी समर्थकों को इकट्ठा करके विरोध शुरू कर दिया और जे सी बी के आगे खडे करके नगर निगम की टीम का घेराव किया गया। इस मामले में बिल्डिंग मालिक के खिलाफ सरकारी ड्यूटी में रुकावट डालने के आरोप में कार्रवाई करने के लिए जोन ए के स्टाफ द्वारा आला अफसरों को रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी।

Related Articles

Back to top button