स्पोर्ट्स

IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ में जगह तय, इन टीमों पर मंडराया खतरा

नई दिल्‍ली (New Delhi)। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)ने आईपीएल के मौजूदा सीजन (current season)में सबसे पहले 16 अंक हासिल किए हैं। इसी के साथ संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने प्लेऑफ (playoff)में जगह लगभग पक्की कर ली है, क्योंकि आईपीएल में कभी ऐसा नहीं हुआ, जब 16 अंकों के बावजूद टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई नहीं किया हो। हालांकि, अभी तक राजस्थान रॉयल्स के सामने अंकतालिका में Q (क्वॉलिफिकेशन) नहीं लगा, क्योंकि अन्य टीमों के पास भी 16 अंक हासिल करने का मौका है। हालांकि, एक और जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम को ऑटोमैटिक क्वॉलिफिकेशन मिल जाएगा।

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में इस समय टॉप 4 में राजस्थान रॉयल्स के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स हैं। केकेआर, एसआरएच और एलएसजी के खाते में इस समय 10-10 अंक हैं। इतने ही अंक दिल्ली कैपिटल्स के खाते में भी हैं, जो इस समय पांचवें स्थान पर विराजमान है। छठे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 8 अंक हासिल किए हैं। इतने ही अंक गुजरात टाइटन्स के खाते में भी हैं। ऐसे में इस बार की पॉइंट्स टेबल दिलचस्प होती जा रही है, लेकिन कुछ टीमों की हालत इस समय खराब है और उनके लिए परेशानी बढ़ रही है।

नंबर 8 पर आईपीएल 2024 की अंकतालिका में पंजाब किंग्स है, जो 9 में से 3 मुकाबले ही जीत पाई है। इतने ही मैचों में इतनी ही जीत मुंबई इंडियंस को भी मिली है। मुंबई ने भी 9 में से 3 मुकाबले जीते हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। आरसीबी ने 9 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं। इस तरह टीम सबसे आखिरी पायदान पर है। इन तीनों टीमों पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की तलवार लटक रही है। आरसीबी एक मैच हारते ही क्वॉलिफिकेशन की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, पंजाब और मुंबई की टीम दो-दो बार बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी। इस तरह इन टीमों पर भी खतरा है।

Related Articles

Back to top button