उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़
नोएडा के पास सोसायटी में 13वीं मंजिल से गिरकर महिला श्रमिक की मौत
नोएडा: नोएडा के पास एक सोसाइटी में मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत की 13वीं मंजिल से गिरकर एक महिला श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गंगोत्री नाम की महिला ला रेजिडेंशिया सोसाइटी में एक श्रमिक के तौर पर काम करती थी। पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति विजय टंडन के साथ उसी सोसाइटी में रहती थी। पुलिस ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।