हार्दिक पांड्या पर लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना, मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को भी मिली कड़ी सजा
नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या पर आईपीएल (IPL) की आचार संहिता के उल्लघंन के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना ( fined ) लगा। इसके अलावा मुंबई इंडियंस (MI) के इंपैक्ट खिलाड़ी सहित अन्य खिलाड़ियों को भी सजा भुगतनी पड़ी। दरअसल, मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के खिलाफ तय समय पर अपने पूरे ओवर नहीं किए थे।
आईपीएल के बयान के मुताबिक मौजूदा सीजन में यह दूसरा मौका है जब मुंबई इंडियंस को धीमी ओवर गति के लिए दोषी पाया गया और यही वजह है कि पूरी टीम को सजा भुगतनी पड़ी। बयान में कहा गया, ”ओवर रेट अपराध के संबंध में आईपीएल की आचार संहिता के अंतर्गत यह सीजन में टीम का दूसरा अपराध था। इसलिए हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा।”
इंपैक्ट खिलाड़ी सहित मुंबई इंडियंस के अन्य खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगा। बयान में कहा गया, ”इंपैक्ट खिलाड़ी सहित प्लेइंग 11 के शेष सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जो भी कम हो।” बहरहाल, मुंबई इंडियंस का मौजूदा सीजन में खराब प्रदर्शन जारी है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस को 10 मैचों में सातवीं शिकस्त सहनी पड़ी।
बता दें कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 144 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स ने 4 गेंदें शेष रहते चार विकेट से मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपरजायंट्स आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंची। मुंबई इंडियंस की टीम 9वें स्थान पर है।