पाकिस्तान और ईरान से जबरन लौटाए जा रहे अफगान लोग, अब तक 2 हजार शरणार्थी पहुंचे स्वदेश
इस्लामाबादः पाकिस्तान और ईरान से अफगान शरणार्थियों का जबरन निकाले जाने की कार्रवाई के बाद दो हजार से अधिक अफगानी स्वदेश लौट आए हैं। शरणार्थी और प्रत्यावर्तन मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि सोमवार को पाकिस्तान की ओर से 260 अफगान नागरिकों को जबरन वापस भेजा जा चुका। वे सभी काबुल पहुंच गए हैं।इस बीच ईरान से भेजे गए 2368 अफगानी नागरिक भी अफगानिस्तान सीमा में प्रवेश कर गए हैं।
इससे पहले एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अफगानिस्तानी नागरिकों के पाकिस्तान से वापस भेजे जाने की कार्रवाई को तुरंत निरस्त करने की अपील की थी। संस्था ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय मनवाधिकार कानून और शरणार्थी कानून के खिलाफ है। पाकिस्तान से बिना दस्तावेज वाले अफगानी नागरिकों को जबरन स्वेदश भेजने की शुरुआत पिछले वर्ष नवंबर में की गई थी। मानवाधिकार संस्था और तालिबान की ओर से इस कदम की आलोचना की गई थी।