अन्तर्राष्ट्रीय
पाकिस्तान में भी आधिकारिक तौर पर लगाया गया योग शिविर, प्रशासन ने शुरू की फ्री क्लासें
इस्लामाबादः प्राचीन भारतीय शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास योग आधिकारिक तौर पर पड़ोसी देश पाकिस्तान में पहुंच गया है। इस्लामाबाद की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीडीए) के आधिकारिक फेसबुक पेज के अनुसार, इस्लामाबाद मेट्रोपॉलिटन कॉरपोरेशन ने राजधानी के ‘एफ-9 पार्क’ में मुफ्त योग कक्षाएं शुरू की हैं।
सीडीए ने कहा,”अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए कई लोग पहले ही इनमें शामिल हो चुके हैं।” सीडीए ने योग शिविर में भाग लेने वाले लोगों की तस्वीरें भी साझा कीं। संयुक्त राष्ट्र ने 11 दिसंबर 2014 को यह ऐलान किया था कि हर साल 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा।