बिक्री के मामले में होंडा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़ बनी नंबर 1 दोपहिया वाहन कंपनी
ऑटो डेस्क. होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया ने बिक्री के मामले में नई उपलब्धि हासिल की है। हीरो मोटोकॉर्प को पछाड़ कर होंडा नंबर 1 दोपहिया वाहन कंपनी बन गई है। वित्त वर्ष 2024-25 की धमाकेदार शुरुआत करते हुए होंडा ने इंडियन मार्केट में 5,41,946 बाइक और स्कूटर्स की बिक्री की। कंपनी ने पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में बिक्री में 45 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी की है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प ने अप्रैल में 5,33,585 टू-व्हीलर्स बेचे और यह आंकड़ा 34.71 पर्सेंट की सालाना ग्रोथ के साथ है।
होंडा ने 4,81,046 यूनिट की घरेलू बिक्री और 60,900 यूनिट का एक्सपोर्ट किया है। महीने के लिए घरेलू बिक्री में साल-दर-साल 42% की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई, जबकि निर्यात में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 67% की भारी बढ़ोतरी हुई।
HMSI ने पूर्वी भारत में 80 लाख से अधिक यूनिट बेची हैं, जिसमें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल ओडिशा और उत्तर-पूर्व भारत शामिल है। कंपनी का कहना है कि ये उपलब्धि पूर्वी क्षेत्र में ग्राहकों को हाई-क्वालिटी इनोवेशन और विश्वसनीय दोपहिया वाहन प्रदान कराने के बदौलत हासिल हुई है। 1100 से अधिक टचप्वाइंट के व्यापक नेटवर्क के साथ एचएमएसआई की भारत के पूर्वी राज्यों में मजबूत उपस्थिति है।