चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए जेल से बाहर निकले हेमंत सोरेन, पुलिस कस्टडी में पैतृक गांव रवाना
रांची: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन आज यानी 6 मई को अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होंगे। झारखंड हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को श्राद्ध कर्म में शामिल होने की अनुमति दे दी है।
बता दें कि कोर्ट ने हेमंत सोरेन को पुलिस कस्टडी में शामिल होने की अनुमति दी है और उन्हें मीडिया से भी दूर रहने को कहा है। जानकारी के मुताबिक हेमंत सोरेन पुलिस कस्टडी में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार से निकलकर पैतृक गांव रवाना हो गए हैं। 1 दर्जन से अधिक पुलिस गाड़ियों में उन्हें ले जाया जा रहा है। वहीं, श्राद्ध कर्म में शामिल होने के बाद हेमंत सोरेन फिर से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार जाएंगे।
बता दें कि कुछ दिन पहले हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन के बड़े भाई का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बताया जाता है कि वह रांची में ही रहते थे। चाचा के निधन की जानकारी मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने ईडी कोर्ट से अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति मांगी थी, लेकिन ईडी कोर्ट ने अनुमति नहीं दी थी।