हिसार : नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी हिसार समेत सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी और नरेन्द्र मोदी 400 पार सीटों के साथ तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेगें।
यह दावा हिसार लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला ने नारनौंद स्थित खेल रत्न बिजेन्द्र लौहान के फार्म हाउस पर आयोजित जनसभा के उपरान्त मीडिया से बातचीत करते हुए किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ के प्रदेश महासचिव बिजेन्द्रसिंह लौहान ने की।
बीजेपी प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत को विश्व पटल पर लाकर अपने देश का नाम ऊंचा किया है। उन्होंने मतदाताओं से लोकतन्त्र को मजबूत बनाने के लिए शत-प्रतिशत मतदान करने की आवश्यकता पर भी विशेष बल दिया।
उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों का उन्हें अच्छा रिस्पोस प्यार,सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है। इस मौके पर नारनौंद की युवा शक्ति ने अब की बार 400 पार मोदी सरकार तीसरी बार के प्रेरणादायक नारे के साथ बीजेपी प्रत्याशी रणजीत सिंह चौटाला को अपना पूर्ण समर्थन दिया। इस पर रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि युवाओं के हितों का पूर्ण ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी गरीब वर्ग समेत सभी वर्गों का हित चाहती है।
इस मौके पर बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या सुषमा पांचाल राजथल व जिला सचिव नीलम जांगडा़, सरला शर्मा नाड़ा, अंग्रेजों,चन्द्रपति,बिमला,लक्ष्मी, नारनौंद के पूर्व मण्डल अध्यक्ष चांदीराम,जयपाल कुहाड़,पैक्स चेयरमैन राजबीर उर्फ भीरा सोनी,पूर्व एम सी मनीष भट्ट, दर्शन भट्ट, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शमशेर सिंह सैनी, चेयरमैन पूर्णसिंह करीवाला, कृपालसिंह,पैक्स नारनौंद डायरेक्टर पंडित टेकराम व आनन्द,सैनी समाज के प्रधान शमशेर सैनी, विजय,महेन्द्र लखेरा, बलजीत प्रजापति, जोगेन्द्र पनिहार, नौरंगराय, सुधीर पांचाल, देवेन्द्र व्यास, अक्षय एवं अन्य गणमान्य लोग व युवा वर्ग समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।