दिल्लीराज्य

दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, कई जगहों पर धूल भरी आंधी के चलते घटी विजिबिलिटी

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में झुलसाती गर्मी के बीच लोगों को बड़ी राहत मिली है। राजधानी में देर शाम अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलीं। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन विजिबिलिटी कम हो गई। मौसम विभाग (IMD) की तरफ से भी इस घटनाक्रम को लेकर एक अपडेट जारी किया गया। आईएमडी ने बताया कि दिल्‍ली-एनसीआर में इस वक्‍त 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।

आईएमडी ने अपने आधिकारिक एक्‍स हेंडल पर लिखा, ‘ग्रेटर नोएडा, गुरूग्राम, फ़रीदाबाद सहित पूरे दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी) के आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी और तूफान के साथ बारिश होगी। इस दौरान 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।

Related Articles

Back to top button