वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म न मिलने पर श्याम रंगीला ने की चुनाव आयोग से शिकायत
वाराणसी : श्याम रंगीला (Shyam Rangeela) ने वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फार्म न मिलने पर (For not receiving the Nomination Form) चुनाव आयोग से शिकायत की । कॉमेडियन श्याम रंगीला ने वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हालांकि अब श्याम रंगीला को नामांकन फॉर्म नहीं मिल पा रहा है और उन्होंने इसे लेकर वाराणसी जिला प्रशासन पर भी आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही श्याम रंगीला ने वाराणसी से पर्चा न मिलने पर चुनाव आयोग से भी इस मामले को लेकर दिशानिर्देश जारी करने को कहा है।
श्याम रंगीला ने कहा वाराणसी में नामांकन फॉर्म प्राप्त करने की प्रक्रिया इतनी जटिल कर दी गई है कि फॉर्म लेना बहुत ज़्यादा मुश्किल हो गया है, घंटों लाइन में लगने के बाद चुनाव कार्यालय से कहा गया कि आप दस प्रस्तावकों के आधार कार्ड की कॉपी (हस्ताक्षर समेत) और उनके फ़ोन नंबर पहले दीजिए तभी फॉर्म के लिये ट्रेज़री चालान फ़ॉर्म मिलेगा, जबकि ऐसा कोई प्रावधान चुनाव आयोग के नियमों में नहीं है। मैं चुनाव आयोग से प्रार्थना करता हूँ कि वो वाराणसी ज़िला प्रशासन को उचित दिशानिर्देश देकर, इस देश के लोकतंत्र में हमारे विश्वास को मज़बूती दें ।
देशवासियों को जानकारी के लिए बता दें कि हमारे पास दस प्रस्तावक है लेकिन उनकी जानकारी नामांकन फॉर्म मिलने के बाद ,उसे भरकर जमा करवाते समय ही चुनाव आयोग को दी जाती है, लेकिन यहाँ ये जानकारी हमसे फॉर्म देने से पहले ही माँग रहे है, क्यों? नियमों के विपरीत हमारे प्रस्तावकों की जानकारी फॉर्म से पहले ही प्राप्त करके इनका आगे का इरादा क्या है ? हम क्यों चुनाव आयोग के नियमों के विपरीत चलें ?