मनोरंजन

आमिर खान को प्रेरणा मानते हैं नवाजउद्दीन सिद्दिकी

मुंबई : बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर नवाजउद्दीन सिद्दिकी मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को अपनी प्रेरणा मानते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आमिर खान के साथ सरफरोश और तलाश में काम किया है। नवाजउद्दीन सिद्दीकी ने आमिर खान के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि सेट पर और सेट के बाहर, आमिर खान के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा है।

नवाजउद्दीन ने बताया, ‘सरफरोश’ और ‘तलाश’ दोनों में आमिर के साथ स्क्रीन शेयर करना एक दिलचस्प सफर रहा है।सेट के बाहर भी हमारा रिश्ता उतना ही मजबूत था, आपसी सम्मान और एक अनकही समझ से भरा हुआ। आमिर का अपने काम के प्रति समर्पण और जुनून वाकई प्रेरणादायक है, और हमारी चर्चा अक्सर स्क्रिप्ट और दृश्यों से परे होती थी, हमें सिनेमा पर चर्चा करना बहुत पसंद था।

Related Articles

Back to top button