स्पेन और पुर्तगाल से गुजरा विशालकाय उल्कापिंड, रात में नीली रोशनी से चमक उठा आसमान
मैड्रिड: स्पेन और पुर्तगाल में रात के दौरान आसमान में उठी नीली रोशनी ने लोगों को हैरान कर दिया। ये रोशनी इतनी तेज थी कि पूरा आसमान जगमगा उठा। उल्कापिंड के इस शानदार और आश्चर्यजनक नजारे को कई लोगों ने अपने कैमरे पर कैद किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। उल्कापिंड को कई एंगल से कैमरे में कैद किया गया है, लेकिन इन सबमें एक बात कॉमन है और वो है चमकीली नीली रोशनी, जिसने गायब होने से पहले पूरे आसमान को रोशन कर दिया। कई यूजर ने एक्स पर उल्कापिंड के आसमान में तेजी से जाते हुए वीडियो को शेयर किया है।
एक वीडियो में महिला सड़क के किनारे खड़ी है तभी उसके ऊपर से आसमान में तेज रोशनी गुजरती है। एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कोलिन रग नाम के एक यूजर ने कहा, अभी-अभी: स्पेन और पुर्तगान के आसमान में उल्कापिंड देखा गया। ये हैरतअंगेज है। शुरुआती रिपोर्ट बताती हैं कि आसमान में रात के दौरान सैकड़ों किलोमीटर लंबी चमक को देखा गया है।’
रग ने आगे लिखा, फिलहाल, यह पुष्टि नहीं हुई है कि उल्कापिंड पृथ्वी से टकराया है या नहीं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट में यह कहा गया है कि यह कास्त्रो डेयर शहर के पास गिरा होगा। कुछ दूसरी रिपोर्ट में कहा गया कि यह पिनहेइरो के करीब था।
सोशल मीडिया यूजर उल्कापिंड का नजारा देखकर हैरान में पड़ गए। कुछ यूजर्स ने हाल के दिनों में आसमान में होनी वाली आश्चर्यजनक घटनाओं की ओर ध्यान दिलाया, जिसमें हाल ही में देखी गई नॉर्दन लाइट्स और सूर्य ग्रहण का भी जिक्र किया। कुछ दिन पहले ही सूरज से उठे चुंबकीय तूफान के चलते ब्रिटेन से लेकर जर्मनी तक आसमान में नॉर्दर्न लाइट्स का अद्भुत नजारा देखा गया था।
एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया! उम्मीद है कि किसी को चोट नहीं लगी होगी।’ जबकि दूसरे ने कहा, ‘यह देखकर आश्चर्य हुआ कि यह वास्तव में असली था। मैंने जो शुरुआती वीडियो देखा, उसमें यह मुझे बहुत नकली लगा। ब्रह्मांड अद्भुत है।’