
कटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओडिशा के कटक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेडी सरकार पर जमरक हमला बोला. उन्होंने कहा कि ओडिशा के लोग BJD के भ्रष्टाचारी रैकेट से तंग आ चुकी है. बीजेडी के भ्रष्टाचार से बहुत बड़ा नुकसान हमारे नौजवानों का हो रहा है. नौजवानों को यहां से पलायन करना पड़ता है.

बीजू जनता दल की सरकार यहां निवेश के लिए उचित माहौल नहीं बना पाई. पीएम मोदी ने कहा कि एक माफिया है, जो हर सेक्टर पर कब्जा करके बैठा हुआ है और वो माफिया यहां कंपटीशन आने ही नहीं देता. 10 जून को हमारी सरकार आने दीजिए, भाजपा सरकार इस माफिया की कमर तोड़ने वाली है.