राज्य

जय हो ! इस चार साल बच्ची ने झेले हैं दो महीने में 20 हार्ट अटैक

105257-4-month-baby-20-heart-attack-medical-miracal-cardiac-surgeryदस्तक टाइम्स एजेंसी/मुंबई : महाराष्ट्र के सोलापुर में एक हैरतअंगेज मामला उजागर हुआ है। यहां एक चार महीने की बच्ची को महज दो माह में 20 बार हार्ट अटैक आ चुका है, राहत की बात यह है कि इसके बावजूद बच्ची जीवित है। अदिति की इस बीमारी के संकेत दो महीने पहले मिले थे। डॉक्टर ने बच्ची को पुणे ले जाने को कहा था।

तीन लाख में से एक बच्चे को होती है बीमारी

चार माह की मासूम अदिति गिलबिले कार्डियक सर्जरी के बाद फिलहाल खतरे से बाहर है। डॉक्टरों के मुताबिक अदिति की स्थिति में सुधार है और आठ-नौ महीनों में वह सामान्य हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अदिति को जन्म के समय से ही दिल की कोशिकाओं से जुड़ी बीमारी थी। औसतन तीन लाख बच्चों में से किसी एक को यह बीमारी होती है। इसमें दिल तक पहुंचने वाले खून का प्रवाह बेहद कम हो जाता है।
 

Related Articles

Back to top button