अन्तर्राष्ट्रीय

टर्बुलेंस में गंभीर तौर पर घायल सिंगापुर एयरलाइंस से मांग सकते हैं 1 करोड़ रुपए तक का मुआवजा

नई दिल्ली: ‘टर्बुलेंस’ के कारण ‘सिंगापुर एयरलाइंस’ की उड़ान में जिन 22 यात्रियों की रीढ़ की हड्डी और छह यात्रियों के सिर में चोटें लगी हैं वे मुआवजे में करीब एक करोड़ डॉलर राशि की मांग कर सकते हैं। द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने ‘समितिवेज श्रीनाकारिन’ अस्पताल के निदेशक डॉ एडिनुन किट्टीरतनपाइबूल के हवाले से बताया कि बीते मंगलवार को ‘टर्बुलेंस’ के कारण चोटिल हुए 20 लोग गहन देखभाल इकाई में हैं लेकिन किसी के भी जीवन को खतरा नहीं है।

लंदन से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाले इस विमान को मंगलवार को अचानक ‘टर्बुलेंस’ का सामना करना पड़ा था और करीब तीन मिनट के अंदर यह 6,000 फीट नीचे आ गया था। इस दौरान विमान में 73 वर्षीय एक ब्रिटिश शख्स की मौत हो गई थी। अधिकारियों ने कहा था कि 73 वर्षीय ब्रिटिश व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा होगा, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। विमान में कुल 229 लोग सवार थे जिनमें 211 यात्री और 18 चालक दल के सदस्य थे।

अस्पताल में भर्ती हैं 40 मरीज
‘टर्बुलेंस’ की वजह से चोटिल होने के कारण अस्पताल में भर्ती सबसे बुजुर्ग मरीज की आयु 83 वर्ष है। किट्टीरतनपाइबूल ने बताया कि अस्पताल में उड़ान संख्या एसक्यू 321 के 40 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं। विमान के उड़ान भरने के लगभग 10 घंटे बाद 37,000 फुट की ऊंचाई पर इरावदी बेसिन पर अचानक तीव्र ‘टर्बुलेंस’ के कारण करीब 60 यात्री घायल हो गए थे। लंदन से सिंगापुर जा रही इस उड़ान को आपात स्थिति में बैंकॉक में उतारा गया था।

हर व्यक्ति 1 लाख 70 हजार डॉलर के मुआवजे का हकदार
मॉन्ट्रियल कन्वेंशन के तहत सिंगापुर एयरलाइंस प्रति व्यक्ति 170,000 डॉलर तक के मुआवजे लिए उत्तरदायी है। हालांकि बड़े नुकसान की गुंजाइश हो सकती है। लंदन स्थित फर्म स्टीवर्ट्स में विमानन मुकदमेबाजी में विशेषज्ञता वाले पार्टर पीटर नीनान ने कहा कि मुआवजे का स्तर उड़ान की चल रही जांच के नतीजे के आधार पर ही तय किया जा सकता है, जिसमें कई साल लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह की घटना के परिणामस्वरूप सिंगापुर एयरलाइंस ने पहले ही अपनी प्रक्रियाओं में कुछ बदलाव किए हैं। एयरलाइन ने एक बयान में कहा है कि सीट बेल्ट साइन चालू होने पर अब उड़ान में भोजन सेवाएं रोक दी जाएंगी, साथ ही गर्म पेय भी निलंबित कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button