मनोरंजन

IPL: Final में शाहरुख़ खान ने पहनी थी दुनिया की सबसे महंगी घड़ी

नई दिल्‍ली ; शाहरुख़ खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में गिने जाते हैं। ऐसे में उनके शौक भी उतने ही बढ़े हैं। हाल में उन्हें एक खास तरह की घड़ी में स्पॉट(spot on watch) किया गया था जिसकी कीमत जानने के बाद फैंस के होश जरूर उड़ गए होंगे। दरअसल, रविवार रात चेन्नई में आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला गया था। आखिरी मैच शाहरुख़ खान की टीम KKR और SRH के बीच हुआ। KKR ने ट्रॉफी अपने नाम की लेकिन दिल मालिक शाहरुख़ खान ने जीत लिया। सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई देने वाले किंग खान ने जब सपोर्टर्स का हाथ जोड़ का शुक्रियादा किया तो उनके हाथ की शानदार घड़ी को कोई इग्नोर नहीं कर पाया।

इस दौरान शाहरुख़ काले रंग की टी-शर्ट और चश्मे में नज़र आए थे। हाथ में घड़ी के साथ एक ब्रेसलेट भी पहना हुआ था। लेकिन एक्टर ने जो घड़ी पहनी थी ये कोई साधारण नहीं थी बल्कि RICHARD MILLE titanium skull थी जिसकी कीमत 500,000 अमेरिकी डोलर है। यानी करीब 4 करोड़ रुपए। ये घड़ी रिचर्ड मिल कलेक्शन में सबसे शानदार है। खासकर आरएम 052 टूरबिलॉन स्कल टाइटेनियम 2012 कलेक्शन का ये मॉडल जो किंग खान ने पहना थाै। इस घड़ी में ब्लैक बैंड के साथ सिल्वर एनालॉग डायल है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख़ खान पिछले कुछ महीनों से ब्रेक पर थे। इस दौरान एक्टर को अपनी टीम KKR के हर मैच में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते देखा गया। हाल में एक्टर की तबीयत भी बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था। ख़राब तबीयत के बाद भी एक्टर ने KKR और SRH के बीच हुए फाइनल मुकाबले को लाइव देखा और खिलाड़ियों को जीत पर बधाई थी।

आने वाले वक्त में किंग खान बेटी सुहाना खान के साथ अपनी फिल्म किंग की शूटिंग दोबारा शुरू करेंगे। ये एक खास फिल्म होने वाली है जिसमें वो पहली बार बेटी सुहाना को के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। दूसरी तरफ आर्यन खान के डायरेक्शन में बन रही फिल्म स्टारडम की शूटिंग पूरी हो गई है।

Related Articles

Back to top button