दिल्लीराज्य

दिल्ली: जल संकट को देखते सरकार ने की सप्लाई में कटौती, बर्बादी करने पर कटेगा चालान

नई दिल्ली: दिल्ली में गर्मी पूरे जोरों पर है। गर्मी बढ़ने के साथ- साथ पानी का संकट भी गहरा रहा है। पानी की कमी को देखते हुए सरकार ने एक फैसला लिया है। फैसले के अनुसार पानी में कटौती की जाएगी। जिन इलाकों में दिन में दो बार पानी आता है, वहां अब एक बार आएगा। बचे पानी को उन इलाकों में दिया जाएगा, जहां पानी नहीं आ रहा है।

वहीं दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 1 मई से यमुना में पानी की सप्लाई कम कर दी है। इस साल एक मई से ही हरियाणा ने दिल्ली को अपने हिस्से का पानी देना कम कर दिया है और यमुना का जल स्तर लगातार गिर रहा है।

आतिशी ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि पानी का यूज़ तर्क संगत तरीके से किया जाए। पानी की बर्बादी करने से बचें। टंकियों से पानी ओवर फ्लो न हो। घर में हर दिन जितना संभव हो, बर्बाद होने से बचाएं। पानी का अच्छे से प्रबंधन करें।

Related Articles

Back to top button