राष्ट्र प्रथम की भावना से छात्र सैनिक करें कार्य : कर्नल अमित बनर्जी
358 छात्र सैनिकों ने प्राप्त किया एनसीसी का ‘बी’ प्रमाण पत्र
वाराणसी : जीवन में कोई भी प्रमाण पत्र हमें अपनी योग्यता को साबित करने का आधार है। छात्र सैनिकों से अनुरोध है कि वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में राष्ट्रप्रथम की भावना से कार्य करें। उपरोक्त बातें वाराणसी बी ग्रुप के ट्रेनिंग ऑफिसर कर्नल अमित बनर्जी ने सौवीं बटालियन स्थित उदय प्रताप कॉलेज के राजर्षि सभागार में मंगलवार को छात्र सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा। इस अवसर पर सौवीं बटालियन से संबद्ध विभिन्न विद्यालयों के 358 छात्र सैनिकों को बी प्रमाण पत्र वितरित किया गया। सौवीं बटालियन की कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ईला वर्मा ने इन छात्र सैनिकों को प्रमाण पत्र दिया।
प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्र सैनिक उदय प्रताप इंटर एवं डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज बरियासनपुर, बलदेव डिग्री कॉलेज , बड़ागांव, महाबोधि इंटर कॉलेज, सारनाथ, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, बयालिसी डिग्री कॉलेज जौनपुर, गंगापुरइंटर कॉलेज, महादेव पीजी कॉलेज, अग्रसेन कन्या महाविद्यालय, से संबद्ध रहे। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट उषा बालचंदानी, सारनाथ सिंह मयंक सिंह ,निर्भय कुमार सिंह यादव, सूबेदार मेजर करण राम जाट, चीफ ऑफिसर लाल बहादुर सिंह, थर्ड ऑफिसर राजकुमार जायसवाल, केयरटेकर ऑफिसर रत्नेश कुमार सिंह डॉ विजेंद्र कुमार आर्य भीम शंकर मिश्रा, समस्त पी आई स्टाफ तथा क्लर्क अभय सिंह एवं मजीद उपस्थित रहे।