उत्तर प्रदेशराज्य
महिला सिपाही ने एसओ की आखों में डाला मिर्ची पाउडर
रामपुर : रामपुर तहसील बिलासपुर में खजुरिया थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने अपने ही थाने के एसओ की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और लाठी भांजना शुरू कर दिया। यह मामला दो महिला सिपाहियों के बीच विवाद में एक का पक्ष लेने से जुड़ा है।
सूत्रों के मुताबिक पूरा मामला यह है कि दो महिला सिपाही के बीच स्कूटी को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। पीड़ित महिला सिपाही का आरोप है कि उसने पूरी घटना क्रम की जानकारी लिखित शिकायती पत्र द्वारा एसओ थाना खजुरिया व पुलिस क्षेत्र अधिकारी रवी खोखर को दी। फिर भी महिला सिपाही को इंसाफ नहीं मिला। पीड़ित महिला सिपाही कुछ दिनों से परेशान थी। महिला सिपाही ने एसओ पर एक महिला सिपाही का पक्ष लेने का आरोप लगाया। जख्मी एसओ ने मेडिकल करवाया है।