टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

जानलेवा हुई हीटवेव…ओडिशा में भीषण गर्मी से 10 लोगों की मौत

भुवनेश्वरः ओडिशा के पश्चिमी हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी से गुरुवार को सुंदरगढ़ जिले के इस्पात शहर राउरकेला में दस लोगों की मौत हो गई। राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) की प्रभारी निदेशक डॉ सुधारानी प्रधान ने कहा,‘‘मौतें गुरुवार को दोपहर दो बजे से छह घंटे के भीतर हुईं।

आरजीएच निदेशक ने कहा कि अस्पताल ने आठ लोगों की मौत की सूचना दी थी और दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आरजीएच पहुंचने के समय तक जो लोग जीवित थे उनके शरीर का तापमान 103-104 डिग्री से बहुत अधिक था। यह मौसम की स्थिति को देखते हुए बहुत अधिक है।

निदेशक ने कहा कि मौत के कारण का पता पोस्टमाटर्म के बाद चल सकेगा। इस्पात नगरी के कुछ और लोग अस्पताल में भर्ती हैं और इलाज करा रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों तक पश्चिमी ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना व्यक्त की है और लोगों को 11: 00 बजे से 15: 00 बजे के बीच अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button