दौसा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे। उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी थे। सीएम समेत तीनों नेताओं ने बालाजी महाराज के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की। घी का दीपक जलाकर बालाजी की आरती उतारी। महंत डा. नरेशपुरी महाराज ने उन्हें सोने के चोले का टीका लगाया।
महंत निवास में मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि प्रदेश में भीषण गर्मी है, ऐसे में सुख-शांति और खुशहाली रहे। देश व प्रदेश में अच्छी बारिश और किसानों की खुखहाली के लिए बालाजी महाराज से कामना की है। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। बड़े बहुमत के साथ भाजपा की जीत होगी।
इससे पूर्व तीनों नेताओं के हेलीकॉप्टर से सात पीपली स्थित हेलीपेड पहुंचने पर सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल व भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा, भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा आदि मौजूद रहे।