हीटवेब का कहरः वाराणसी में करीब 11 लोगों की मौत, कई लोग बीमार
वाराणसी : हीट वेव के कारण करब 11 लोगों की मौत के साथ कई लोग बीमार भी हो गए हैं। अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइन लग रही है। चिकित्सक व्यवस्थाओं के अनुसार उनका इलाज कर रहे हैं, साथ ही पानी का अधिक से अधिक सेवन करने की सलाह दी जा रही है।
जिले के भेलूपुर, लालपुर, पांडेयपुर, रामनगर, लोहता, जंसा और चौबेपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जिन 11 लोगों की मौत होना बताई जा रही है, उनमें तीन महिलाएं भी हैं। वहीं, तीन लोगों को रामनगर स्थित एलबीएस हॉस्पिटल से बीएचयू अस्पताल रेफर किया गया। सूचना पाकर इलाकाई थानों की पुलिस ने सातों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस ने आशंका जताई है कि इन सभी की मौत भीषण गर्मी की वजह से हुई है। हालांकि, सभी की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी।
भेलूपुर थाना क्षेत्र के ककरमत्ता में जेपीस नर्सिंग मोड़ के आगे लगभग 40 वर्षीय कूड़ा बीनने वाला मृत पड़ा मिला। उसके पास प्लास्टिक की बोरी में कबाड़ भरा हुआ था। पुलिस उसकी पहचान नहीं करा सकी। लोहता थाना के लोहरापुर गांव के सामने वरुणा नदी के समीप खड़े ट्रक में गोरखपुर जिले के गगहा थाना के उहारपुर उर्फ फकीरपुर, शिवपुर निवासी चालक सुशील शर्मा (42) मृत पड़ा मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार सुशील काफी देरी से ट्रक खड़ा कर चालक की सीट पर निढाल पड़ा हुआ था।