![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/06/Untitled-1-copy-22.jpg)
बसीरहाटः पश्चिम बंगाल में शनिवार को सातवें चरण के मतदाने के दौरान कुछ जगहों पर हिंसक घटनाएं सामने आई हैं। बसीरहाट लोकसभा के अंतर्गत संदेशखाली इलाके में पुलिस और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हुई है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी प्रत्याशी रेखा पात्रा ने इलाके से बाहर निकलने के बाद धमाखाली में सड़क पर आ गईं। बीजेपी की महिला समर्थकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। जवाब में भाजपा समर्थित ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर चलाने शुरू कर दिये। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस छोड़े।
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/06/images-11.jpg)
हिंसा के बीच बंगाल में अब तक 51 परसेंट से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। पश्चिम बंगाल के बसीरहाट में अब तक सबसे ज्यादा 57 फीसदी वोटिंग हुई है। कोलकाता उत्तर सीट पर 45 परसेंट, कोलकाता दक्षिण में 46 परसेंट वोटिंग हुई है. जबकि डायमंड हार्बर में 53 परसेंट वोटिंग हुई है। यहां से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी हैट्रिक लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा दमदम सीट पर अब तक 47 परसेंट वोटिंग हुई है। बारासात में 54 प्रतिशत मतदान हो चुका है तो वहीं जादवपुर में 49 परसेंट और जयनगर में 54 परसेंट और मथुरापुर में 43 परसेंट वोटिंग हो चुकी है।