गृह मंत्री राजनाथ सिंह बोले- पुलिस ने कानून के तहत की कार्रवाई
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली : जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के भाषण को राजनीतिक गलियारों से निरंतर समर्थन मिल रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी कन्हैया की तारीफ की है। दूसरी ओर, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कन्हैया के मामले में कहा कि पुलिस ने कानून के मुताबिक कार्रवाई की।
वहीं, केजरीवाल ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के भाषण को जबरदस्त बताया। कन्हैया के भाषण की सराहना करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले ही आगाह कर चुके थे कि छात्रों पंगा न लें। केजरीवाल ने कन्हैया के भाषण के बाद ट्वीट किया- ‘कन्हैया का भाषण जबरदस्त।’ इसके बाद शुक्रवार सुबह केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘मैंने कई बार बोला था मोदी जी, स्टूडेंट्स से पंगे मत लो। लेकिन मोदी जी नहीं माने।’
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कन्हैया मामले में कहा कि पुलिस ने कानून के मुताबिक कारवाई की। पुलिस ने इस मामले में कानून के हर पहलू का ध्यान रखा।
राजनाथ ने कन्हैया मामले में सरकार की ओर से उचित कदम उठाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मामले में सरकार से कोई चूक नहीं हुई है। कन्हैया के भाषण के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने अभी वो भाषण नहीं सुना है। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि कन्हैया के मामले में सरकार से कोई चूक नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और अब तक जो भी कार्रवाई हुई है वो कानून के मुताबिक हुई है।
गौर हो कि जेएनयू विश्वविद्यालय छात्र संघ के नेता कन्हैया कुमार ने अपनी गिरफ्तारी के तीन सप्ताह के बाद जेल से जेएनयू परिसर लौटने पर गुरुवार रात छात्रों के एक समूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ निशाना साधा और कहा कि वे देश के भीतर स्वतंत्रता चाहते हैं ना कि भारत से। कन्हैया कुमार के कल तिहाड़ जेल से आने पर कैंपस में जोरदार स्वागत किया गया। कन्हैया को देशद्रोह के मामले में तीन हफ्ते पहले गिरफ्तार किया गया था जिसको लेकर एकजुट होते हुये विपक्ष ने सरकार पर असहमति को कुचलने को लेकर जोरदार हमला किया था। 29 वर्षीय कुमार को शाम में रिहा कर दिया गया।