राज्यराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव 2024: चुनाव नतीजों से पहले पश्चिम बंगाल में बम विस्फोट, 5 घायल

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे में आज 8000 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। वोटों की गिनती से पहले पश्चिम बंगाल के चाल्ताबेरिया, उत्तरी काशीपुर, भांगुड़ ब्लॉक 2, जादवपुर, दक्षिण 24 परगना में बम विस्फोट हुआ। जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। विस्फोट में घायल हुए लोगों में एक आईएसएफ पंचायत नेता भी शामिल है।

अवैध देशी बम बनाने का काम चल रहा था
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाल्टाबेरिया में सोमवार रात बम धमाका हुआ। यहां अवैध देशी बम बनाने का काम चल रहा था। धमाके में पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर कोलकाता पुलिस तैनात कर दी गई है। इस मामले में अभी भी जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button