नई दिल्ली: नयी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के पक्ष में अतिरिक्त वोट गिने जाने की शिकायत की और निर्वाचन आयोग से नतीजों की घोषणा रोकने का अनुरोध किया। आयोग के अनुसार भारती इस सीट से 77,432 वोट से पीछे हैं।
भारती ने ‘एक्स’ ने आरोप लगाया, “वीवीपैट की पांच प्रतिशत पर्चियों के अनिवार्य मिलान के दौरान बूथ संख्या 41, एसी-43 के मतों और पर्चियों में विसंगति देखी गई और भाजपा के पक्ष में अधिक मत गिने गए।” उन्होंने कहा, ‘इसलिए मैंने एआरओ श्री आर एस मीणा के माध्यम से आरओ के समक्ष एक लिखित आवेदन दायर किया है और मेरे आवेदन पर निर्णय होने तक परिणाम की घोषणा को रोकने की मांग की है।” भाषा जोहेब रंजन