टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

संविधान से खिलवाड़ करने की साजिश नाकाम करनी है : कन्हैया कुमार

kanhaiya-kumar_650x400_61457090753दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: काले बादल लाख कोशिश कर लें, लाल सूरज को छुपा नहीं सकते। जो संविधान से खिलवाड़ करते हैं, उनकी साजिश को नाकाम करना है। जमानत पर रिहाई के बाद जेएनयू कैंपस में कन्‍हैया कुमार ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में यह बात कही।

लोगों को बांटने की कोशिश सफल नहीं होगी
कन्हैया कुमार ने कहा कि ‘  जेएनयू में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। मीडिया के माध्‍यम से आंदोलन में शरीक होने वालों को धन्‍यवाद। मुझे सहयोग देने वाले हर आदमी का शुक्रिया।’ उन्होंने कहा कि ‘आपके टैक्‍स से हम पढ़ते हैं, जेएनयू वाले कभी देशद्रोही नहीं हो सकते। सीमा पर जवान, किसान और रोहित की शहादत बेकार नहीं जाएगी। लोगों को बांटने की तुम्‍हारी कोशिश सफल नहीं होगी। बांटने वालों को संवैधानिक तरीके से जवाब दिया जाएगा।’

अधिकार है मतभेद रखने का
कन्हैया ने कहा कि ‘ 9 फरवरी को हुई घटना की मैं निंदा करता हूं। देशभक्ति और देशद्रोह में अंतर है। देश की सरकार है न कि किसी पार्टी की। मतभेद है, मन-भेद नहीं, मतभेद रखने का अधिकार है। सरकार से बंगलों, गाड़ियों, हवाई यात्राओं पर सब्सिडी के पैसों का हिसाब मांगेंगे। संविधान वीडियो नहीं है जिसमें आप गड़बड़ी करें।’

उन्होंने कहा कि ‘देश बनता है देश के लोगों से। जेएनयू इस देश की वास्‍तविक आवाज है। सामाजिक न्‍याय की लड़ाई लड़ता है जेएनयू। देशद्रोह कानून का इस्‍तेमाल छात्रों पर क्‍यों? हमारे सामने अपनी पहचान और संस्‍कृति को बचाने की चुनौती है।’

अफजल गुरु मेरा आदर्श नहीं
कन्‍हैया ने कहा, ‘हमें बात कहने की ही नहीं, सवाल पूछने की भी आजादी है। ये प्रेस कॉन्‍फ्रेंस जेएनयू के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की है। बतौर JNUSU अध्‍यक्ष, अफजल गुरु मेरे लिए आइकन नहीं है, मेरा आदर्श रोहित वेमुला है। मैं विद्यार्थी हूं और पढ़ाई मेरा पहला काम है।

Related Articles

Back to top button