टॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य

मध्य प्रदेश : CM मोहन ने रचा इतिहास, पहली बार सभी 29 सीटों पर BJP का कब्जा

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यूपी, बिहार तक रोड शो और प्रचार-प्रसार किया, लेकिन मध्य प्रदेश में अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी. कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इतिहास रच दिया है. आजादी के बाद से पहली बार ऐसा मौका आया है, जब मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का परचम लहराया है.

देश की आजादी के बाद से ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी का लोकसभा चुनाव में अच्छा और बुरा वक्त रहा, मगर यह पहला मौका आया जब मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी जीत दर्ज करवा दी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव का इस चुनाव परिणाम से पार्टी में कद बढ़ गया है.

हालांकि, 29 लोकसभा सीट को जीतने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस के गढ़ में लगातार सेंध लगाई. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस विधायक कमलेश प्रताप शाह को बीजेपी ज्वाइन कराई गई. इसके बाद महापौर को भी बीजेपी में लाया गया. इतना ही नहीं कांग्रेस के दो और मौजूदा विधायक चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल हो गए. इससे लगातार बीजेपी का पलड़ा भारी होता चला गया.

Related Articles

Back to top button