ज़मीन से लेकर आसमान तक हाई सिक्योरटी के बीच शपथ लेंगे पीएम मोदी, नो ड्रोन, नो फ्लाई जोन के बीच होगा समारोह
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2024/06/2024_6image_12_11_240240243modi-ll.jpg)
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के शपश ग्रहण के लिए तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इसके लिए सेफ्टी के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। राजधानी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस समारोह को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने 9 और 10 जून को नो फ्लाई जोन होगा। इस दौरान सेफ्टी के लिए एसपीजी, राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड, आईटीबीपी, दिल्ली पुलिस, खुफिया विभाग की टीमें, अर्द्धसैनिक बलों के जवान, एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद होंगी।
इसके साथ ही ऊंची इमारतों में एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैनात किए जा रहे हैं। DRDO भी एंट्री ड्रोन सिस्टम से निगरानी करेगा। इसके अलावा Intrusion Warning System और फेस आइडेंटिफिकेशन में AI तकनीक का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा खुफिया जगहों और ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स की तैनाती भी रहेगी। सेफ्टी को लेकर कहा जा रहा है कि G-20 के दौरान अपनाए गए स्टैंडर्ड मानकों को अपनाया जाएगा।
विदेशी मेहमानों की सेफ्टी के लिए विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ-साथ खुफिया विभाग के अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा। इस समारोह के दौरान UAV, UAS, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के विमान, क्वाडकॉप्टर या विमान से पैराजंपिंग पर रोक रहेगी।