शिमला : पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए शुक्रवार को पार्टी उम्मीदवारों के नाम शुक्रवार को घोषित कर दिये। प्रदेश की रायगंज, रानाघाट (अजा), बगदाह(अजा) और मानिकतला विधानसभा उपचुनाव के लिए आगामी 10 जुलाई को मतदान कराये जायेंगे। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि रायगंज से पूर्व विधायक कृष्ण कल्याणी को दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है। इसके साथ ही रानाघाट से मुकुटमणि अधिकारी, बगदाह से मधुपर्णा ठाकुर और मानिकतला से सुप्ति पांडे चुनाव लडेंगी।
भारत चुनाव आयोग ने देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराये जाने की घोषणा की है। घोषित कार्यक्रम के मुताबिक उपचुनाव के लिए अधिसूचना 14 जून को जारी की जायेगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है और 24 जून को इनकी जांच होगी तथा 26 जून तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 10 जुलाई को होगा और 13 जुलाई को मतगणना होगी।