राज्य

भगोड़े अपराधी को पकड़ने गई पुलिस ने भागकर बचाई जान

punjab-police-crime-5579b92627c4c_exlदस्तक टाइम्स एजेंसी/ लुधियाना में भगोड़े अपराधी का पीछा कर रही खन्ना पुलिस ने शुक्रवार को डेहलों के गांव नंगल में गुज्जरों के एक शादी समारोह में छापा मार दिया। इससे गुज्जर समाज के लोग भड़क उठे और उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन पर पथराव किया और गाड़ी के शीशे तोड़ दिए।

इसमें एक एएसआई सहित कई मुलाजिम घायल हो गए। बाकी ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर पुलिस पार्टी को किसी तरह वहां से निकाला। इस दौरान भगोड़ा बचकर फरार होने में कामयाब रहा।

जानकारी के अनुसार गामा पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह खन्ना पुलिस का वांटेड अपराधी है। अदालत ने उसे भगोड़ा करार दिया था। शुक्रवार को पुलिस को पता चला कि गामा गांव झमट में घूम रहा था। खन्ना पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह बचते-बचते आरोपी डेहलों के गांव नंगल पहुंच गया।

वहां पर गुज्जरों का शादी समारोह चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शादी में शामिल हो चुका है। पुलिस ने वहां छापामारी की, जिससे गुज्जर भड़क उठे। उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

लोगों को इकट्ठा होते देख पुलिसकर्मी वहां से निकलने लगे तो गुस्साए गुज्जरों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी और उसे आग लगाने की कोशिश की। बाकी ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को किसी तरह भगाया। सूचना मिलने के बाद थाना डेहलों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

इंदरजीत सिंह, एसएचओ, थाना डेहलों ने बतासा ‌कि मामला हमारे ध्यान में है लेकिन अभी कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 
 
 

Related Articles

Back to top button