अन्तर्राष्ट्रीय

चीन में मूसलाधार बारिश का कहर, 4 लोगों की मौत; 2 लापता

फुझाउः चीन के फुजियान प्रांत के वुपिंग काउंटी में सोमवार को मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य लापता हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि 16 जून से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से वुपिंग काउंटी के लोंगयान शहर में सोमवार अपराह्न तक कुल 47,800 लोग प्रभावित हुए हैं।

शांगहांग काउंटी के कई शहरों में लंबे समय तक भारी बारिश के कारण सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयीं और संचार एवं बिजली आपूर्ति में आंशिक व्यवधान हुआ। वुपिंग में स्थानीय बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय ने भारी बारिश के लिए ‘लेवल वन’ आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू की है।

चीन में चार-स्तरीय बाढ़-नियंत्रण आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली है, जिसमें ‘लेवल वन’ सबसे गंभीर है। वुपिंग में 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश 372.4 मिलीमीटर तक पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button