राज्य

BJP में शामिल होने के बाद भी नहीं छोड़ी विधायकी, कांग्रेस ने उम्मीदवारों के लिए तैयार किया प्लान

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अमरवाड़ा के बाद कांग्रेस (Congress) को पूरी उम्मीद है कि विजयपुर और बीना में भी कांग्रेस विधायकों की स्थिति के बाद उपचुनाव होंगे. इसी के चलते अभी से नए प्रत्याशी की तलाश शुरू कर दी गई है. अभी विजयपुर और बिना में कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफे तक नहीं दिए हैं.

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के तीन विधायकों ने जनता के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया था. इनमें अमरवाड़ा छिंदवाड़ा के विधायक कमलेश प्रताप शाह पहले नंबर पर थे. उन्होंने सबसे पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसके बाद विजयपुर के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने भी कांग्रेस छोड़ दी.

तीसरा नंबर पर बीना की विधायक निर्मला सप्रे ने भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता ग्रहण कर ली. अभी अमरवाड़ा के विधायक के इस्तीफे के बाद 10 जुलाई को उपचुनाव हो रहे हैं, जबकि विजयपुर और बीना में इस्तीफे नहीं हुए हैं. इसके बावजूद कांग्रेस में प्रत्याशियों की तलाश कर रही है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के रफ्तार में पिछले दिनों बैठक आयोजित हुई थी. इस बैठक में विजयपुर और बीना से भी कांग्रेस के नए उम्मीदवारों को लेकर मंथन हुआ है. कांग्रेस उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्याशियों की तलाश कर रही है. उनका कहना है कि विजयपुर और बीना के विधायकों ने जनता के बीच भाजपा के सदस्यता ग्रहण कर ली है, इसलिए अब कांग्रेस वहां से नए प्रत्याशियों की तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button