व्यापार

जून में जीएसटी राजस्व संग्रह आठ फीसदी बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्ली : अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर है। आम बजट से पहले सरकार का खजाना भर गया है। जून में वस्तु एवं सोवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह revenue collection) सालाना आधार पर आठ फीसदी बढ़कर 1.74 लाख करोड़ रुपये रहा है। जून 2023 में जीएसटी राजस्व संग्रह (GST revenue collection) 1.61 लाख करोड़ रुपये (Rs 1.61 lakh crore) रहा था।

सूत्रों ने सोमवार को दी जानकारी में बताया कि जून में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.74 लाख करोड़ रुपये रहा है। यह जून 2023 के जीएसटी राजस्व संग्रह 1.61 लाख करोड़ रुपये से सालाना आधार पर आठ फीसदी ज्यादा है। इससे पिछले महीने मई में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.73 लाख करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, सरकार ने जीएसटी राजस्व संग्रह के डेटा का मासिक प्रकाशन पर रोक लगाई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) का निपटान केद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) के मद में 39,586 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) के मद में 33,548 करोड़ रुपये का किया गया है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में अब तक जीएसटी राजस्व संग्रह 5.57 लाख करोड़ रुपये रहा।

उल्लेखनीय है कि जीएसटी को एक जुलाई, 2017 को ही जीएसटी देशभर में लागू किया गया था। संसद की ओर से कराधान के लिए लागू किए गए नए कानून के जरिए भारत में नया कर सुधार किया है। इस साल अप्रैल महीने में में जीएसटी राजस्व संग्रह 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया था।

Related Articles

Back to top button