‘पंडाल से गुरुजी की कार निकली, लोग उनके पैर छूने के लिए दौड़े और’, हाथरस भगदड़ के पीड़ितों की आपबीती
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले मे एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 116 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। यह सत्संग जिले के सिकंदराराऊ तहसील के फुलरई गांव में आयोजित किया गया था। मौके पर यूपी सरकार के दो मंत्री और सभी प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस हादसे की बड़ी वजह बताई है। उनका कहना है कि सत्संग खत्म होने के बाद जैसे ही स्वयंभू संत भोले बाबा का काफिला गुजरा लोगों ने उनके चरणों की धूल को माथे पर लगाने की कोशिश की। इसी वजह से भगदड़ मच गई और दर्जनों लोग भीड़ से कुचले गए।
फुलवाई गांव में हाईवे से सटी जगह पर स्वयंभू संत भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि का सत्संग मंगलवार को आयोजित किया गया था। इस सत्संग के दौरान हजारों लोग पहुंचे थे। सत्संग दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुआ था और दोपहर 2 बजे खत्म हुआ था। सत्संग करने के बाद भोले बाबा वापस जाने लगे। उनके पीछे उनके हजारों श्रद्धालु पहुंचे और उनके चरणों की धूल को माथे पर लगाने की कोशिश की। इस तरह की प्रथाएं दूसरे संतों के साथ भी देखी गई हैं।
हजारों की संख्या में लोग भोले बाबा के काफिले के पीछे दौड़े और चरणों की धूल को माथे पर लगाने की कोशिश की गई। भीषण गर्मी और उमस की वजह से लोगों की हालत वैसे ही खराब हो रही थी। इस बीच भीड़ में दबकर कई महिलाएं और बच्चे जमीन पर गिर पड़े। जमीन पर गिरने की वजह से भीड़ ने उन्हें कुचल दिया। जिसकी वजह से कई लोगों की दम घुटने और कुचले जाने से मौत हो गई।
कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने एटा के एक अस्पताल में 60 से अधिक शव लाए जाने का दावा किया है। पीड़ितों को मृत अवस्था में या बेहोशी की हालत में ट्रकों तथा अन्य वाहनों से सिकंदराराऊ ट्रामा सेंटर लाया गया। शवों को स्वास्थ्य केंद्र के बाहर रखा गया, जहां लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।
एक वीडियो क्लिप में एक महिला को ट्रक में पांच छह शवों के बीच बुरी तरह रोते हुए दिखाया गया है। एक अन्य तस्वीर में एक वाहन में एक महिला और एक पुरुष अचेत अवस्था में लेटे नजर आए। प्रत्यक्षदर्शी शकुंतला देवी ने बताया कि सत्संग खत्म होने के बाद लोग जब आयोजन स्थल से निकल रहे थे, तो उसी समय भगदड़ मची। उन्होंने बताया कि लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरते चले गए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हाथरस में भगदड़ की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। शाह ने ‘एक्स’ पर कहा, ”हाथरस में हुई दुर्घटना के विषय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर घटना की जानकारी ली और केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। शीघ्र ही एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की चिकित्सा टीम भी हाथरस पहुंच रही है।”