दस्तक टाइम्स एजेंसी/ गांधीनगर: खुफिया एजेंसियों द्वारा समुद्र के रास्ते कुछ आतंकियों के घुसने के संकेत के बीच गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार है।
उन्होंने पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘राज्य सरकार के इंतजाम और केंद्र सरकार की ओर से पेश की गई मदद के बाद मुझे नहीं लगता है कि कोई अप्रिय घटना घटेगी। मैं प्रार्थना करती हूं कि राज्य में या देश में कही भी ऐसी कोई घटना नहीं हो।’
गुजरात के गृह राज्य मंत्री रजनी पटेल ने कहा कि राज्य सरकार को शनिवार को केंद्र सरकार से गुजरात में कुछ आतंकियों के घुसने संबंधी एक गंभीर सूचना मिली है।
पटेल ने कहा था, ‘हमने किसी प्रकार की अप्रिय घटना रोकने के संबंध में एक बैठक की है।’ उल्लेखनीय है कि राज्य के डीजीपी पीसी ठाकुर ने एनएसजी अधिकारियों के साथ गांधीनगर में एक बैठक की थी और गिर सोमनाथ जिले के सोमनाथ मंदिर में सुरक्षा के लिए एक दल भेजने की घोषणा की थी।