नई दिल्ली : देश के अधिकांश राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी। दिल्ली एनसीआर में बादलों की आवाजाही शुरू है, जबकि अलग-अलग हिस्सों में बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम एवं पूर्वी भारत में अगले 2 दिनों तक और पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों तक तेज आंधी तूफान के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम सुहाना है। पिछले 2-3 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। अब उमस लोगों को परेशान कर रहा है। आसमान से बादल छंटते ही उमस भरी गर्मी बढ़ जाती है और लोगों के पसीने निकलने लगते हैं। आईएमडी ने दिल्ली एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी किया।
देशभर में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी है। एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से मध्य क्षोभमंडल स्तर तक बना हुआ है, जबकि दूसरा चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान पर बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में तेज गरज और आकाशीय बिजली के साथ हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने के आसार हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश में आज एवं कल, हरियाणा, चंडीगढ़ में 9 जुलाई तक, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश में 7 जुलाई तक, पंजाब, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 09 तक गरज के साथ जमकर बादल बरसेंगे। झारखंड में 6 से 8 जुलाई तक, ओडिशा में 5 से 9 जुलाई तक तेज बारिश होने की संभावना है।
गुजरात, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, तटीय कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कोंकण, गोवा, असम और मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर पिछले 24 घंटे के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा हुई। उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार, तेलंगाना में जमकर बादल बरसे हैं।