जहाज में आग लगने से दो भारतीयों की मौत : यमन

दस्तक टाइम्स एजेंसी/ यमन में एक जहाज में आग लगने से दो भारतीय नाविकों महेश कुमार राजगोपाल, दीपू लथिका मोहन की मौत हो गई. इसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके दी.
तीन भारतीय घायल
सुषमा ने ट्वीट किया आग में हमने दो भारतीय नाविकों महेश कुमार राजागोपाल और दीपू लथिका मोहन को खो दिया है. तीन अन्य घायल हैं, जिनका सलल्लाह में इलाज चल रहा है. ओमान और जिबोती में हमारे मिशन पूरी मदद कर रहे हैं.
ऑयल केमिकल टैंक में धमाके से लगी जहाज में आग
यह हादसा यमन के ओमान कोस्ट के सलल्लाह पोर्ट पर खड़े एक ऑयल केमिकल टैंकर में धमाके होने से हुआ. बताया जा रहा है कि यह हादसा शुक्रवार को हुआ था, लेकिन इस जहाज को चलाने वाली कंपनी ने दावा कि हादसा रविवार को हुआ था. सूत्रों के मुताबिक कंपनी वक्त पर भारतीयों के शव चेन्नई और तिरुवनंतपुरम में उनके घर पर अभी तक नहीं भेज पाई है और इसी कमी को छिपाने के लिए हादसे का दिन शुक्रवार की बजाय रविवार बताया गया. खबर है कि जल्द उनके शव भारत पहुंचा दिए जाएंगे.