टॉप न्यूज़फीचर्डराज्यराष्ट्रीय
भले मिट जाएं पर भाजपा के साथः मुफ्ती
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को भाजपा के साथ जम्मू-कश्मीर में फिर से सरकार बनाने का बड़ा संकेत दिया। उन्होंने कहा, उनके दिवंगत पिता मुफ्ती सईद का भाजपा के साथ गठबंधन करने का निर्णय उनके बच्चों के लिए एक वसीयत की तरह है। इसे अमल में लाना है, भले ही ऐसा करते हुए वे मिट जाएं।उन्होंने कहा कि मेरे लिए मेरे पिता का निर्णय पत्थर की लकीर है। किन्तु जो गठबंधन का एजेंडा उनके पिता ने तय किया था वह भी बहुत महत्वपूर्ण है।
महबूबा ने कहा, वह तभी सरकार बनाएंगी जब वे महसूस करेंगी कि उनके पिता का स्वप्न पूर्ण होगा। मुझे कुर्सी की जरूरत नहीं है, क्योंकि मेरी ऐसी कोई महत्वकांक्षा नहीं है। यदि मेरी ऐसी कोई महत्वकांक्षा होती, तो मैंने अपने पिता के जीवनकाल में ही कुर्सी ले ली होती।
गौरतलब है कि मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद राज्य में आठ जनवरी से राज्यपाल शासन लागू है।