टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
महिला चालक दल के साथ ‘विश्व की सबसे लंबी’ उड़ान भरी: एयर इंडिया
नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने शत-प्रतिशत महिला सदस्यों वाले चालक दल के साथ विश्व की एक सबसे बड़ी उड़ान भरी है। दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए कल प्रस्थान करने वाले विमान के चालक दल और उड़ान सहायक दल में सभी सदस्य महिलाएं हैं। इस उड़ान के परिचालन में हवाई यातायात नियंत्रक और हवाई अड्डे पर उड़ान से जुड़ी सहायक गतिविधियों को भी पूरी तरह महिला स्टाफ के सदस्यों ने परिचालित किया। विमान करीब 17 घंटों में 14,500 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।