ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा, पिकअप-कार की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत, 9 घायल

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में तेज रफ्तार पिकअप (High speed pickup) एक कार से टकरा (Collided with a car) गई. इस सड़क हादसे (Road accidents) में 3 लोगों (3 people) की मौत हो गई है और नौ लोग घायल (Nine people injured) हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी लोगों एक शादी समारोह से लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के चौगानपुर गोल चक्कर के पास तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप स्विफ्ट डिजायर कार से टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और 9 लोग घायल हो गए हैं. ये सभी लोग एक शादी समारोह में से लौट रहे थे. मृतकों की पहचान इकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र स्थित हल्द्वानी गांव के रहते वालों के रूप में हुई है।
घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नौ घायलों में से चार की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि पिकअप बोलेरो में करीब-करीब 18 लोग सवार थे।