CM धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा
देहरादूनः उत्तराखंड में आज यानी 18 जुलाई को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक होगी। अधिकारियों द्वारा इस कैबिनेट की बैठक की पूरी तैयारी कर ली गई है। मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक राज्य सचिवालय के ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भवन स्थित सभा कक्ष संख्या-407 (चतुर्थ तल) में आज शाम 4 बजे शुरू होगी। इस कैबिनेट की बैठक में आपदा मुआवजा राशि में वृद्धि, भूजल पर टैक्स, पिरूल के दाम में इजाफा, शिक्षा, आवास और वन विभाग समेत अन्य विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सरकार की मुहर लग सकती है।
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में राज्य में ‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ को लागू करने के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की ओर से किए जा रहे कामों पर भी चर्चा की जा सकती है।